कलेक्टर श्री पी. दयानंद ने किया कलैण्डर का विमोचन | Collector P. Dayanand has released the calendar

कलेक्टर श्री पी. दयानंद ने किया कलैण्डर का विमोचन

कलेक्टर श्री पी. दयानंद ने किया कलैण्डर का विमोचन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : March 19, 2018/2:35 pm IST

बिलासपुर,-बिलासपुर कलेक्टर  पी दयानंद ने आज अपने कक्षा में पंजीकृत छत्तीसगढ़िया एकता मंच द्वारा प्रकाशित बहुरंगी कलैण्डर का विमोचन किया। कलेक्टर ने विमोचन करते हुए कहा कि मंच के प्रदेशाध्यक्ष तरूण कौशिक के नेतृत्व में यह संस्था छत्तीसगढ़ी भाषा से लेकर लोक संस्कृति, रीति रिवाज, परम्परा, खान-पान के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थियों के लिए यह काफी उपयोगी होगी।

ये भी पढ़े –  तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुँचे कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया

 

 हिन्दु नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर प्रकाशित कलैण्डर में ही छत्तीसगढ़ के नियमित त्यौहारों, जयंती एवं शादी-बिहाव मुहुर्त की जानकारी के साथ ही छत्तीसगढ़  के नियमित त्यौहारों, लोक संस्कृति खेलकूद और छत्तीसगढ़िया खान-पान को प्रकाशन  करके छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति परम्परा से लोगों को अवगत कराने का सराहनीय प्रयास किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्धिकी, प्रदेशाध्यक्ष तरूण कौशिक, प्रदेश सचिव भागत प्रसाद लोधी, प्रदेश महासचिव श्री वीरेन्द्र निर्मलकर, हितेन्द्र भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र बंजारे, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सतरूपा मरकाम, श्री दिलीप साहू, अरूण कौशिक, श्री ज्ञानेन्द्र देवांगन, श्री राजा यादव, श्री नीलम लहरे सहित छत्तीसगढ़िया एकता मंच के सदस्यगण उपस्थित थे।

web team IBC24

 
Flowers