कलेक्टर का आदेश, गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षक मूल शाला में भेजे जाएंगे | Collector's order, teachers engaged in non-teaching work will be sent to the school

कलेक्टर का आदेश, गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षक मूल शाला में भेजे जाएंगे

कलेक्टर का आदेश, गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षक मूल शाला में भेजे जाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 13, 2019/6:10 am IST

जांजगीर। पढ़ाई छोड़ गैर शिक्षकीय कार्य में लगे 25 शिक्षकों को उनके मूल शाला में भेजने का आदेश जारी किया गया है। कई सालों से ये सभी तहसील, एसडीएम और बीईओ दफ्तर में कार्यरत थे।

पढ़ें-म​कान ​विवाद में चचेरे भाई की हत्या, सीने में घुसा दिया भाला, मौके पर मौत

कलेक्टर जेपी पाठक ने जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और छात्रों की प्रभावित हो रही पढ़ाई को गंभीरता से लिया। तत्कला आदेश जारी कर ऐसे गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों के मूल शाला में पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें- टीआरएस नेता श्रीनिवास राव की नक्सलियों ने की हत्या, सड़क किनारे मिल…

फेसबुक फ्रैंड ने युवती को अपार्टमेंट में बुलाया, दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

 

 

 
Flowers