छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीएम केयर्स फंड से मेक इन इंडिया वेंटिलेटर खरीदी पर हुआ इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला | Congress made big allegations, big scam on purchase of Make in India ventilator from PM Cares fund

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीएम केयर्स फंड से मेक इन इंडिया वेंटिलेटर खरीदी पर हुआ इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीएम केयर्स फंड से मेक इन इंडिया वेंटिलेटर खरीदी पर हुआ इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 6, 2020/11:58 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम केयर्स फंड से 40 हजार ‘मेक इन इंडिया’ वेंटिलेटर खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। जिसमें भाजपा की बताई हुई कीमत 4 लाख है वहीं बाजार और ऑनलाईन इंडिया मार्ट में इसकी कीमत 2.5 लाख है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक का दावा, सिंधिया के कारण उपचुनावों मे…

कांग्रेस ने सवाल करते हुए पूछा है कि शेष बची राशि कहां जा रही है? फकीर आदमी के झोले में? कांग्रेस ने इसे भारत के इतिहास का बड़ा घोटाला बताया है। बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर सवाल खड़े करती रही है, पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां खर्च किया गया इसे लेकर हिसाब भी मांगती रही है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा में नए चेहरों की मांग पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय बोल…