कांग्रेस प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल होने की मिली छूट, प्रदेश के मुद्दों पर रखेगें बात, राष्ट्रीय मुद्दों पर बचने की सलाह | madhya pradesh Congress spokespersons are allowed to join TV debates

कांग्रेस प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल होने की मिली छूट, प्रदेश के मुद्दों पर रखेगें बात, राष्ट्रीय मुद्दों पर बचने की सलाह

कांग्रेस प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल होने की मिली छूट, प्रदेश के मुद्दों पर रखेगें बात, राष्ट्रीय मुद्दों पर बचने की सलाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 11, 2019/11:54 am IST

भोपाल। कांग्रेस ने कुछ समय पहले टीवी सहित किसी भी लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ताओं को जाने से रोक लगाया था जिसे अब हटा ली गई है। अब कांग्रेस प्रवक्ता टीवी ​डिबेट में जा सकेगें। शर्तों के साथ TV डिबेट में शामिल होने की छूट मिली।

read more : सरोज पाण्डेय ने कहा, इस ऐतिहा​सिक सत्र में मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को किनारे रखकर तीन तलाक बिल लाया..370 हटाया

कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रवक्ताओं पर से रोक हटाने के बाद हब प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर डिबेट में वे भागीदार बन सकेगें। फिलहाल सिर्फ रिजनल मुद्दों पर प्रवक्ताओं को डिबेट में शामिल होने की छूट मिली है। वहीं राष्ट्रीय मुद्दों पर फिलहाल बोलने से बचने की प्रवक्ताओं को सलाह दी गई है। (bhopal today latest news)