संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, बनेगी नई HR पॉलिसी | Contractual employees will become regular, Will create new HR policy

संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, बनेगी नई HR पॉलिसी

संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, बनेगी नई HR पॉलिसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 17, 2018/4:37 am IST

मध्यप्रदेश में ‘मामा’ शिवराज चुनावी साल में किसी का मन नहीं दुखाना चाहते हैं, और हर तबके को खुश रखने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. शिक्षाकर्मी, पंचायत सचिव के बाद अब दूसरे विभाग के संविदा कर्मचारियों को ‘मामा’  ने सौगात दी है. 

ये भी पढ़ें- हनीट्रेप केस: हेमंत कटारे और विक्रमजीत पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित

   

   

ये भी पढ़ें- DPS स्कूल हादसा: CBSE स्कूलों ने दी बस सेवा बंद करने की धमकी, पालक बोले दबाव बना रहे 

मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए अलग HR पॉलिसी बनाने में मध्यप्रदेश सरकार जुट गई, मध्यप्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों को परमानेंट कर उनके  वेनत में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. लेकिन इन सबके बावजूद कर्मचारियों को राज्य सरकार कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा. पदोन्निति, क्रमोन्नति का भी लाभ नहीं मिलेगा.

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers