धमतरी जिले में विधायक के गृहग्राम से मिला कोरोना मरीज, ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने से बढ़ी परेशानी, प्रदेश में अब 418 एक्टिव केस | Corona patient found in MLA's homegram in Dhamtari district, trouble due to lack of travel history, 421 active cases in the state

धमतरी जिले में विधायक के गृहग्राम से मिला कोरोना मरीज, ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने से बढ़ी परेशानी, प्रदेश में अब 418 एक्टिव केस

धमतरी जिले में विधायक के गृहग्राम से मिला कोरोना मरीज, ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने से बढ़ी परेशानी, प्रदेश में अब 418 एक्टिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 1, 2020/2:57 pm IST

धमतरी। धमतरी जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। आज जो मरीज मिला है वह धमतरी विधायक के गृहग्राम बिरेतरा का रहने वाला है। जिसकी उम्र करीब 74 वर्ष बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि एम्स ने की है, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से बिरेतरा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: विश्व बाल सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बच्चों के स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज गांव में खेती किसानी का काम करता है जो ईलाज के लिए बीते 27 मई को किडनी की समस्या को लेकर रायपुर के एक निजी अस्पताल गया था। जहां मरीज के ब्लड का सैम्पल लिया गया था और इसके अलावा मरीज का कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नही है।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग छात्रों के लिये 12th एवं हायर सेकेण्डरी व्…

वहीं अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 6 हो गए हैं। एम्स के पुष्टि के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और मरीज के घर के साथ ही पूरे गांव को सील किया गया है। इसके साथ ही मरीज के संर्पक में आए लोगों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

ये भी पढ़ें: मंत्री ​टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग की समीक्षा बैठ…

वहीं प्रदेश की बात करें तो अब प्रदेश में 418 एक्टिव केस हैं, आज दिनभर में प्रदेश में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं वहीं 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में अबतक कुल 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 
Flowers