कोरोना वायरस: रायपुर एम्स ने मंगाए 52 और वेंटिलेटर, डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने दी जानकारी | Corona virus: Raipur AIIMS asked for 52 more ventilators, Director Dr. Nitin Nagerkar gave information

कोरोना वायरस: रायपुर एम्स ने मंगाए 52 और वेंटिलेटर, डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने दी जानकारी

कोरोना वायरस: रायपुर एम्स ने मंगाए 52 और वेंटिलेटर, डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 10, 2020/5:25 am IST

रायपुर। कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी को देखते हुए रायपुर एम्स ने 52 और वेंटिलेटर मंगाए हैं। पहले 75 वेंटिलेटर थे। वहीं अब 52 और वेंटिलेटर के आने से इसकी संख्या 127 हो गई है।

Read More News: EMI पर 3 महीने की मोहलत पर आपको कितना हो रहा नफा-नुकसान.. जा

एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा में केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका को देखते हुए 52 और वेंटिलेटर मंगाए गए है। वहीं अब एम्स में वेंटिलेटर की संख्या 127 हो गई है।

Read More News: शुक्रवार के दिन करें मां संतोषी की आराधना, भक्तों को मिलता है मनवांछित फल

इधर राज्य सरकार ने कोरोना सैंपल का जांच बढ़ाया है। अब रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण की जांच होगी। माइक्रो बायोलॉजी डिपार्मेंट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से जांच शुरू होगी। वहीं, मेडिकल कॉलेज में एक दिन में 90 सैंपल की जांच की जा सकेगी।

Read More News: लॉकडाउन में इंटरनेट की स्पीड हुई स्लो, मोबाइल डेटा स्पीड में दुबई

 
Flowers