भाटागांव के नए बस टर्मिनल में संचालकों को जमीन देगी निगम, अपने हिसाब से तैयार कर सकेंगे ऑफिस.. देखिए | Corporation will give land to bus operators in new bus terminal

भाटागांव के नए बस टर्मिनल में संचालकों को जमीन देगी निगम, अपने हिसाब से तैयार कर सकेंगे ऑफिस.. देखिए

भाटागांव के नए बस टर्मिनल में संचालकों को जमीन देगी निगम, अपने हिसाब से तैयार कर सकेंगे ऑफिस.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 11, 2019/11:23 am IST

रायपुर। राजधानी के बस आपरेटरों के लिए अच्छी खबर है। बस सर्विस ऑपरेट करने वाले संचालक खासकर पंडरी के बस संचालकों को भाठागांव रावणभाटा में बन रहे इंटर स्टेट बस टर्निमल में नगर निगम जमीन आंबटित करेगा।

पढ़ें- कई पार्षद और अध्यक्ष खर्च नहीं कर पाए विकास कार्यों की राशि, किसके पास कितनी रकम है शेष.. देखिए

इस जमीन पर बस ऑपरेटर खुद अपने हिसाब से ऑफिस का निर्माण करवा सकेंगे। इसके अलावा यहां पंडरी बस स्टैंड बिल्डिंग में दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को भी नए बस स्टैंड में जगह देगी। बसों से जुड़े अन्य काम करने वाले लोग टेंडर के माध्यम से दुकान खरीद सकेंगे।

पढ़ें- 12 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, ये अहम फैसले कर सकती…

वही बड़े बस ऑरेटरों को बसें खड़ी करने निगम किराए वसूल कर गैरेज और पार्किंग की जगह उपलब्ध कराएगा। बता दें की रावणभाटा में 70 एकड़ में अंतर राज्यीय बस टर्निमल का निर्माण किया जा रहा है। महापौर का दावा है जुलाई माह के अंत तक इसे शुरु किया जा सकेगा। जमीन आवंटित करने का खाका तैयार कर पंडरी के बस आपरेटरों को बुलाया जाएगा।

पढ़ें- भवन स्वामी की मौत के बाद वारिस को किराएदार के खिलाफ सीमित अधिकार, ह…

एक बार फिर लू अलर्ट जारी.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nT5LhFT0fFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers