राजेश टोप्पो को प्रमोशन, बनाए गए सीपीआर, उइके नए डीपीआर | CPR Chhattisgarh:

राजेश टोप्पो को प्रमोशन, बनाए गए सीपीआर, उइके नए डीपीआर

राजेश टोप्पो को प्रमोशन, बनाए गए सीपीआर, उइके नए डीपीआर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : May 1, 2018/3:32 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बदलाव किया गया है। मौजूदा डीपीआर और विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया है। उनकी जगह चंद्रकांत उइके नए डीपीआर होंगे।  

राजेश टोप्पो सितंबर 2015 में जनसंपर्क संचालक का कामकाज संभाल रहे हैं। इसके बाद राज्य शासन ने 13 जून 2017 को उन्हें पहले जनसंपर्क विभाग का स्वतंत्र प्रभार देते हुए विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब उन्हें आयुक्त जनसंपर्क बनाकर प्रमोट किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की विकास योजनाओं प्रचारित करने की क्रिएटिविटी का लाभ उन्हें मिला है। इस बरस छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर सरकार ने विश्वास जताया है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers