ऑपरेशन बालाकोट, एयर स्ट्राइक से कुछ समय पूर्व आतंकी ठिकानों में सक्रिय थे 300 मोबाइल फोन | Days before IAF bombed Jaish camp in Balakot, NTRO confirmed around 300 active targets in facility

ऑपरेशन बालाकोट, एयर स्ट्राइक से कुछ समय पूर्व आतंकी ठिकानों में सक्रिय थे 300 मोबाइल फोन

ऑपरेशन बालाकोट, एयर स्ट्राइक से कुछ समय पूर्व आतंकी ठिकानों में सक्रिय थे 300 मोबाइल फोन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 4, 2019/3:03 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा POK स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरसअल, द नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने दावा किया है कि जिस वक्त भायतीय वायुसेना ने जैश के ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, उसके कुछ समय पहले उस क्षेत्र में करीब 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे।

टेक्निकल सर्विलांस के दौरान पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों के आसपास 300 मोबाइल से सिग्नल मिल रहे था। बता दें कि अभी तक भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने इस बात की पुष्टि की कि वायुसेना के फाइटर प्लेन्स ने लक्ष्य पर सटीक वार किया है। उनका ये भी कहना था कि अगर पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो उसने पलटवार क्यों किया।

 
Flowers