जासूस सैटेलाइट को मार गिराता है एंटी सैटेलाइट वेपन.. जानें इसकी खासियत | Detective Satellite Kills Anti Satellite Weapon .. Learn Its Feature

जासूस सैटेलाइट को मार गिराता है एंटी सैटेलाइट वेपन.. जानें इसकी खासियत

जासूस सैटेलाइट को मार गिराता है एंटी सैटेलाइट वेपन.. जानें इसकी खासियत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 27, 2019/10:18 am IST

नई दिल्ली। आईए आपको बताते हैं कि एंटी सैटेलाइट यानी एसैट मिसाइल क्या होता है। दरअसल एंटी सैटेलाइट वेपन एक हथियार होता है जो किसी भी देश के सामरिक सैन्य उद्देश्यों के लिए उपग्रहों को निष्क्रिय करने या नष्ट करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

पढ़ें- मोदी ने कहा ‘मिशन शक्ति’ कामयाब, अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत बन…

आजतक किसी भी युद्ध में इस तरह के हथियारों का उपयोग नहीं किया गया है। लेकिन, कई देश अंतरिक्ष में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन और अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को निर्बाध गति से जारी रखने के लिए इस तरह की मिसाइल सिस्टम को जरुरी मानते हैं। अभी तक दुनिया के तीन देश संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के पास इस क्षमता प्राप्त थी। भारत ने दुनिया के चौथे देश के रूप में इस क्लब में प्रवेश लिया है।

पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट और लाइव संदेश के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, प…

ये स्पेस वेपन होते हैं जिन्‍हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है जो दुश्मन की ओर से मिलिट्री जासूसी के मकसद से तैयार किए गए सैटेलाइट को नष्ट कर सकते हैं। अगर लो अर्थ ऑर्बिट यानी LEO की बात करें तो ये धरती के सबसे पास वाली कक्षा होती है।