सीधी बस दुर्घटना: परिवहन मंत्री ने कहा जांच में सामने आयी बड़ी गलती, 51 लोगों की मौत, लापता व्यक्ति के पिता का रो-रोकर बुरा हाल | Direct bus accident: Transport Minister said big mistake revealed in investigation, 51 people killed

सीधी बस दुर्घटना: परिवहन मंत्री ने कहा जांच में सामने आयी बड़ी गलती, 51 लोगों की मौत, लापता व्यक्ति के पिता का रो-रोकर बुरा हाल

सीधी बस दुर्घटना: परिवहन मंत्री ने कहा जांच में सामने आयी बड़ी गलती, 51 लोगों की मौत, लापता व्यक्ति के पिता का रो-रोकर बुरा हाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 17, 2021/3:41 pm IST

सीधी। नहर में हुई बस दुर्घटना मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक की…आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में बस ड्राइवर की गलती सामने आई है.. यात्रियों ने भी जल्दबाजी के लिए शॉटकट होने के कारण नहर वाले रास्ते से जाने के लिए ड्राइवर पर दबाव भी डाला था…फिलहाल मामले की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है…इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में नियमों को ताक पर रख दौड़ रहे वाहनों पर अभियान बतौर कार्रवाई के लिए एसीएस परिवहन को पत्र भी लिखा है।

ये भी पढ़ें: असम की टूरिज्म इंडस्ट्री को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्योता, सीएम बघेल ने अफसरों से की चर्चा

उन्होंने कहा कि इसमें यात्री वाहनों के परमिट की वैधता..बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र… परमिट से अलग मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन… क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों.. भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने.. बीमा और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाएगी…साथ ही औचक निरीक्षण की तैयारी भी परिवहन मंत्री कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट देखकर पुलिस ने दो की जान …

बता दें कि नहर में बस गिरने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, अभी भी 3 लोग लापता हैं, लापता व्यक्ति योगेंद्र शर्मा के पिता सुरेश शर्मा आज सर्किट हाउस पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले, उन्होंने प्रशासन से लगाई बेटे के शव को खोजने की गुहार लगाई, इस दौरान पिता का रो-रोकर हालत गंभीर हो गई, वे हृदयाघात के मरीज भी हैं, जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले नागपुर में ऑपरेशन कराया था।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी को उम्रकैद

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FMGJ50SgvDU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>