दिव्यांग ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, 'मजदूरी नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु ही दे दीजिए' | Divyang asked for Wish death to PM Modi

दिव्यांग ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, ‘मजदूरी नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु ही दे दीजिए’

दिव्यांग ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, 'मजदूरी नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु ही दे दीजिए'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 9, 2017/7:58 am IST

 

लोरमी में मजदूरी का भुगतान ना होने से दुखी एक दिव्यांग युवक ने पीएम को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है। सेमरिया ग्राम पंचायत के शत्रुघ्न सिंह राजपूत का आरोप है, कि उसने साल 2016 में मनरेगा के तहत 51 दिनों तक मजदूरी की, जिसका रिकाॅर्ड रोजगार गारंटी के मस्टररोल में दर्ज है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने बाद भी मजदूरी की बकाया राशि 7 हजार का भुगतान नहीं किया है।

यह परिवार मोदी से मांग रहा इच्छा मृत्यु की इजाजत

वहीं हाल ही में पीड़ित ने ओडीएफ के तहत शौचालय निर्माण तो करा लिया। लेकिन कई आवेदन देने के बाद भी निर्माण राशि का भुगतान प्रशासन ने नहीं किया है। आर्थिक तंगी से गुजर रहे दिव्यांग ने पीएम को पत्र लिखकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है। दिव्यांग ने राज्यपाल, और मुख्यमंत्री के नाम भी पत्र लिखा है। 

छत्तीसगढ़ की लड़कियां ‘टनाटन’: बंसीलाल महतो

 
Flowers