अब रात में नहीं खुलेगा डूमरतराई थोक सब्जी बाजार, टाला गया आदेश | Dumratrai wholesale vegetable market will no longer be opened overnight

अब रात में नहीं खुलेगा डूमरतराई थोक सब्जी बाजार, टाला गया आदेश

अब रात में नहीं खुलेगा डूमरतराई थोक सब्जी बाजार, टाला गया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 22, 2020/6:04 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। डूमरतराई थोक सब्जी बाजार को रात में खोलने का आदेश टल गया है। बता दें कलेक्ट ने 21 अप्रैल से रात में बाजार को खोलने का आदेश जारी किया था। फिलहाल अनिश्चितकाल तक के लिए आदेश टल गया है।

 

पढ़ें- मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा संभव

लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। थोक और चिल्हर बाजारों में इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार सुबह भी डूमरतराई सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ गई।

पढ़ें- कोचिंग करने गए छात्रों को कोटा से वापस लाने की पहल, बसों से आज रवान…

देशभर सहित राज्य में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। लेकिन पिछले दो दिनों से इसमें आंशिक छूट दी गई है। इस बीच लोगों ने बेवजह सड़कों पर निकलना शुरू कर दिया है।

पढ़ें- भोपाल में आज से 3 मई तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, जहां एक भी केस नही…

इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील की थी कि अभी खतरा टला नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।

 
Flowers