मुस्लिम युवक ने पेश की मिसाल, बकरीद पर बकरे की फोटो लगे केक से मनाया त्यौहार | Eco Friendly Bakrid:

मुस्लिम युवक ने पेश की मिसाल, बकरीद पर बकरे की फोटो लगे केक से मनाया त्यौहार

मुस्लिम युवक ने पेश की मिसाल, बकरीद पर बकरे की फोटो लगे केक से मनाया त्यौहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 22, 2018/6:58 am IST

लखनऊ।  समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने का जिम्मा आज के युवाओं ने ले लिया है। एक तरफ बहुत से हिन्दू भक्त हैं जो भगवान शंकर पड़ चढ़ाये जा रहे दुग्धभिषेक का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे मुस्लिम भाई भी हैं जो बकरीद पर एक निरीह जानवर की बलि को सही नहीं मानते।

 

 

 इसी के चलते आज बकरीद के मौके पर  लखनऊ के एक मुस्लिम भाई ने इस बक़रीद पर बकरा काटने की जगह बकरे की फ़ोटो लगा केक काटने का फ़ैसला लिया है। ताकि आस्था के नाम पर बेज़ुबान की हत्या को रोका जा सके। उन्होंने बकरीद के मौके पर जानवर के बलिदान को रोकने की भी अपील की है। और सभी से अनुरोध भी किया है कि एक नई परम्परा की शुरुआत की जाए और क्यों न बकरे की जगह केक काटा जाए। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers