MHRD मंत्री की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, बोले स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ें | Education Minister Dr. Premasai Singh, who attended the online meeting of MHRD Minister

MHRD मंत्री की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, बोले स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ें

MHRD मंत्री की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, बोले स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 28, 2020/3:59 pm IST

रायपुर। एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज राज्य के सभी शिक्षामंत्रियों और स्कूल शिक्षा सचिवों की ऑनलाइन बैठक ली। इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से अनुरोध किया कि कोरोना सुरक्षागत मुद्दों को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय राज्यों को दिया जाए।

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में केवल रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किया संशोधित आदेश

मंत्री टेकाम ने ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ वेबसाइट की जानकारी भी एमएचआरडी मंत्री को दी। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा की गई। बता दें कि लॉकडान की वजह से बीते आधे मार्च से स्कूल बंद हैं। इस अवधि में स्कूलों में घरेलु परीक्षाएं भी नही हो सकी है। वहीं राज्य अब ऑनलाइन शिक्षा तरीकों को अपनाकर छात्रों को हो रहे नुकसान को कुछ कम करने के प्रयास में लगे हैं। 

ये भी पढ़ें: वाणिज्यिक कर मंत्री सिंहदेव ने GST क्षतिपूर्ति की राशि जल्द जारी कर…