विरोधी प्रत्याशी ने राहुल के नामांकन पर लगाई आपत्ति, रिटर्निग ऑफिसर ने रोकी जांच, जानिए पूरी बात | election 2019: returning officer orders postponement of scrutiny of Congress President Rahul Gandhi’s nomination papers

विरोधी प्रत्याशी ने राहुल के नामांकन पर लगाई आपत्ति, रिटर्निग ऑफिसर ने रोकी जांच, जानिए पूरी बात

विरोधी प्रत्याशी ने राहुल के नामांकन पर लगाई आपत्ति, रिटर्निग ऑफिसर ने रोकी जांच, जानिए पूरी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 20, 2019/9:09 am IST

उत्तरप्रदेश। अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने 22 अप्रैल सुबह १०:30 बजे तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्रों की जांच स्थगित करने का आदेश दिया है। इस विषय में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. राम मनोहर मिश्र ने आदेश में लिखा है कि राहुल गांधी के अधिवक्ता राहुल कौशिक ने इन आरोपों के खंडन के लिए समय मांगा है।जिसके तहत उनका नामांकन जांच स्थगित किया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Amethi returning officer orders postponement of scrutiny of Congress President Rahul Gandhi’s nomination papers to 22nd April. <a href=”https://t.co/KLHZ7PA5qc”>pic.twitter.com/KLHZ7PA5qc</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1119506833092296704?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 20, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि अमेठी में निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौसल के वकील, अफजल वारिस, सुरेंद्र चंद्र व सुरेश कुमार शुक्ला ने उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है।उन्होंने यह आरोप लगाया है कि राहुल की डिग्री से लेकर नाम तक दस्तावेज में गलत हैं। यहां तक कि राहुल की नागरिकता पर भी सवाल उठाया है। वकील का आरोप है कि राहुल ने दस्तावेजों में इंग्लैंड की अपनी कंपनी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने दावा किया है कि राहुल ने एफिडेविट में जिन कॉलेजों से पढ़ाई का जिक्र किया है असल में राहुल ने उन कॉलेजों से पढ़ाई की ही नहीं है।

 
Flowers