छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या | Farmer sues suicide in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 9, 2017/8:34 am IST

बेमेतरा जिले में एक किसान ने आज आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि किसान कर्ज  से परेशान था.किसान की लाश आज सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. मृतक किसान का नाम राधेलाल साहू है. मृतक बेरला ब्लॉक के कठिया गांव का रहने वाला है. मृतक के पास से 3 सुसाइड नोट मिला है पहला पत्र उसने थाना प्रभारी को दूसरा खत बेटे के नाम, तीसरा खत बैंक के मैनेजर के नाम पर लिखा है.थाना प्रभारी के नाम लिखे खत में उसने बताया कि वह साल भर से कर्ज से परेशान था उसने जेवरा स्थित बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन फसल नहीं होने की वजह से वह पटा नहीं पा रहा था. हाल ही में बैंक से उसे नोटिस मिला था जिसमें 8 दिसंबर तक लोन पटाने के लिए कहा गया था. नोटिस मिलने के बाद से वह परेशान था.

सुसाइड नोट के अनुसार कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वह जमीन बेचना चाहता था लेकिन जमीन बेचने की उसे अनुमति नहीं मिल रही थी . बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

 
Flowers