पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं? | Fifth student question asked the online form if you are married ?

पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं?

पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 1, 2018/10:42 am IST

पेंड्रा। जवाहर नवोदय विद्यालय के एक ऑनलाइन फॉर्म में अजीबोगरीब सवाल पूछने से बवाल मचा है। दरअसल पांचवी कक्षा के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म दाखिल करने के दौरान पूछा गया कि वो शादीशुदा है या नहीं, शादीशुदा नहीं होने की स्थिति मे फॉर्म में मैरिटल स्टेटस डाला अनिवार्य है। जानकारी के अभाव में फॉर्म निरस्त करने का भी जिक्र किया गया है।

पढ़ें-IBC-24प्लास्टिक के घातक परिणाम के प्रति जागरूक करने खुद बन गया प्लास्टिक मैन,देखिये 

फॉर्म में पूछे गए इस अजीबोगरीब सवाल से छात्र परेशान हो रहे हैं। साथ ही शिक्षा प्रणाली की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है, सवाल यह कि फॉर्म किसने तैयार किया है, जिसे राशन कार्ड और पांचवी कक्षा के फॉर्म में अंतर मालूम नहीं है। अगर ये चूक है तो देखना लाजिमी होगा कि प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेती है। 

 

 
Flowers