जानिए कैसे म्यूचुअल फंड के नाम पर लगाया लाखों का चूना | Find out how millions of lime imposed on the name of the mutual fund

जानिए कैसे म्यूचुअल फंड के नाम पर लगाया लाखों का चूना

जानिए कैसे म्यूचुअल फंड के नाम पर लगाया लाखों का चूना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : November 15, 2017/2:32 pm IST

 

कांकेर पुलिस ने 22 लाख 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक एलआईसी और यूटीआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है। दरअसल एलआईसी और यूटीआई के म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करने के नाम पर कांकेर के हाउसिंग बोर्ड मैं रहने वाले रिटायर्ड फारेस्ट कर्मी मोहम्मद जाहिर से 19 लाख और शैलेन्द्री रावटे से 3 लाख 55 हजार रुपये ले लिए। इतना ही नहीं फर्जी बांड पेपर भी बना के दे दिए।

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, खिले माटी पुत्रों के चेहरे

3 साल बाद जब प्रार्थी इस आरोपी एलआईसी एजेंट से पैसे वापसी की बात करने लगे तो आरोपी घुमाने लगा। परेशान होकर दोनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने एलआईसी और यूटीआई के मुंबई ऑफिस से रिकार्ड मांगा तो दोनों आफिस ने इन आरोपी एजेंटों द्वारा दिए गए बांड पेपर को फर्जी होना बताया।

पुलिस विभाग में हुई पदोन्नति 23 टी आई बने डी एस पी

इस आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है और कम्प्यूटर और प्रिंटर जप्त कर लिए गए है। पुलिस और भी लोगों के साथ इस एलआईसी एजेंट द्वारा ठगी करने की जांच कर रही है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers