पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर कसा तंज, कहा बीजेपी के लोगों ने गुलाम को खरीदा | Former minister Jeetu Patwari lashed out at former health minister Tulsi Silavat, saying BJP people bought slaves

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर कसा तंज, कहा बीजेपी के लोगों ने गुलाम को खरीदा

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर कसा तंज, कहा बीजेपी के लोगों ने गुलाम को खरीदा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 5, 2020/9:44 am IST

इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर जमकर तंज कसा है। तंज कसते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी के लोग समझदार है, गुलाम को बीजेपी ने खरीदा है। इस प्रकार इशारे में ही पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को गुलाम और बिकाऊ करार दिया है।

ये भी पढ़ें: कटघोरा का कोरोना संक्रमित युवक नहीं कर रहा AIIMS स्टाफ का सहयोग, सांसद सुनील सोनी ने कही ये बड़ी …

बता दें कि रेसिडेंसी पर बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं से बात करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है। गौरतलब है कि बीते दिनों जीतू पटवारी को कार्यवाहक अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस मीडिया विभाग का अध्यक्ष बना दिया है।

ये भी पढ़ें: निलंबित हुए 4 स्कूल के प्रधानपाठक, मार रहे थे बच्चों के हक का राशन,…

दरअसल, मध्यप्रदेश में हुए ताजा घटनाक्रम में पूर्व स्वास्थ्यमंत्री ने कांग्रेस से बगावत करके मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उनके साथ इस घटनाक्रम में कांग्रेस के 22 विधायक शामिल थे, जिन्हे ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। इसके बाद राज्य में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। जिसके बाद कांग्रेस के सभी 22 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन कर लिया था।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद MP में बाहर से आए 17 हजार लोग, 1277 की नहीं मिल पा र…