सोना चमका, चांदी स्थिर, जानिए कीमत | Gold shines silver stable know price

सोना चमका, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

सोना चमका, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 9, 2019/10:04 am IST

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 40 रुपए उछलकर 32,890 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 38,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। कारोबारी जानकारों की मानें तो सोने की कीमत बढ़ने के पीछे ग्लोबल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं आई तेजी के साथ लोकल डिमांड का बढ़ना भी कारण रहा।

वहीं ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोना हाजिर आज 4.12 डॉलर की बढ़त लेकर 1,285.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 4.50 डॉलर चमककर 1,285.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सराफा कारोबार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन ट्रेड वार बढ़ने की आशंकाओं के चलते निवेशकों की दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी किया शिवराज के भाई और रिश्तेदारों के कर्ज माफी के प्रमाण, पूर्व सीएम ने सूची को बताया था फर्जी 

हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से सोने की बढ़त नियंत्रित रही है। ग्लोबल मार्केट में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 14.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।

 
Flowers