अनुसूचित जाति विकास विभाग करेगा शिक्षकों का संविलियन | Good News For shikshakarmi

अनुसूचित जाति विकास विभाग करेगा शिक्षकों का संविलियन

अनुसूचित जाति विकास विभाग करेगा शिक्षकों का संविलियन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 21, 2018/7:50 am IST

आज शिक्षाकर्मियों के लिए एक और अच्छी खबर है आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने छात्रावास अधीक्षक को सविलियन करने का निर्णय ले लिया है। जिसके चलते  विभाग ने 25 अप्रैल तक इच्छुक शिक्षकों से सहमती मांगी है। 

ये भी पढ़े –अबू सलेम को नहीं मिली दूसरी शादी की परमिशन

बताया जा रहा है की आश्रम और छात्रावास के  अधीक्षकों को  गैर शैक्षणिक  वर्ग में रखा जाता है जिसके चलते उस तरफ लोगो को कोई इंट्रेस्ट नहीं होता था। इसके चलते विभाग ने ये तय कर लिया है कि  गैर शैक्षणिक पदों को संविलियन किया जायेगा। 

ये भी पढ़े –पॉक्‍सो एक्‍ट में संशोधन पर कैबिनेट में लग सकती है मुहर

इन सब में यह गौर करने वाली बात है कि  शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर बहुत अधिक मांग कर रहे हैं ऐसे में गैर शैक्षणिक पदों के लिए विभाग ने  उन्हें संविलियन का खुला ऑफर दिया है। इस हेतु आवेदन छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘अ’ ‘ब’ ‘स’ ‘द’ के लिए मंगाये गये है, जिसमे यूडीटी  और सहायक शिक्षकों आवेदन कर सकते है। 

web team IBC24

 

 
Flowers