अनाथ बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार, अभिभावक की कोरोना से मृत्यु होने पर मिलेगा लाभ | Government will give 1500 rupees every month to orphaned children, benefit will be given on death of the guardian from corona

अनाथ बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार, अभिभावक की कोरोना से मृत्यु होने पर मिलेगा लाभ

अनाथ बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार, अभिभावक की कोरोना से मृत्यु होने पर मिलेगा लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 30, 2021/8:01 am IST

पटना। जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस बात का ऐलान आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से अश्लील बातें! ऑडियो के साथ आरोपी प्राचार्य की शिकायत, छात्र…

उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रू0 प्रतिमाह दिया जाएगा। जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 500 स्वीकृत पदों को समाप्त करने की तैयारी में है रेलवे, विरोध में उ…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>(2/2)जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।</p>&mdash; Nitish Kumar (@NitishKumar) <a href=”https://twitter.com/NitishKumar/status/1398895107793817613?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>