IBC24 के मंच से उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, कहा- प्रदेश के कॉलेजों में 350 ई-लाइब्रेरी की होगी शुरूआत, जानिए | Higher Education Minister announced from IBC24 platform, said - e-library will be started in 350 colleges of the state, know

IBC24 के मंच से उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, कहा- प्रदेश के कॉलेजों में 350 ई-लाइब्रेरी की होगी शुरूआत, जानिए

IBC24 के मंच से उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, कहा- प्रदेश के कॉलेजों में 350 ई-लाइब्रेरी की होगी शुरूआत, जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 7, 2019/6:01 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 समारोह का भव्य आयोजन किया गया। बेटियों को दी जाने वाली इस विशेष स्कॉलरशिप की शुरुआत 2015 में मध्यप्रदेश से ही हुई थी। लगातार पांचवें साल IBC24 यहां एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली बेटियों को स्कॉलरशिप दिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों प्रदेश की बेटियां ये स्कॉलरशिप ग्रहण दिया गया है।

ये भी पढ़ें: IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019, सीएम कमलनाथ के हाथों बेटियों ने 

IBC 24 के मंच से उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के छात्रों के हित में बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश के करीब 350 कॉलेजों में ई-लाइब्रेरी और लैब की शुरूआत की जाएगी, इसके साथ कहा कि कॉलेज के साथ प्रदेश सरकार स्कूलों में भी ई-लाइब्रेरी की तैयारी कर रही है। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि इन पावन मंच में संकल्प के साथ कर रहा हूं कि आने वाले वर्ष तक ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें: IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019, सीएम कमलनाथ के हा…

बता दे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में सभी जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार की स्कॉलरशिप और प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि और उसके स्कूल को 1 लाख रुपए का विशेष सम्मान दिया गया। इसके साथ ही दस संभाग में टॉप करने वाले छात्रों को भी 50-50 हजार की स्कॉलरशिप राशि दी गई। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहें।