नारायणपुर की आवाज बना IBC24 जनकारवां, सरकार तक पहुंचे जनता के सरोकार | IBC24 jankarva bana Narayanpur ki awaz

नारायणपुर की आवाज बना IBC24 जनकारवां, सरकार तक पहुंचे जनता के सरोकार

नारायणपुर की आवाज बना IBC24 जनकारवां, सरकार तक पहुंचे जनता के सरोकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 12, 2017/1:14 pm IST

 

पिछले 11 दिनों से प्रदेश की जनता की आवाज को बुलंद कर रहा आईबीसी24 जनकारवां आज अपने पड़ाव के 12वें दिन नारायणपुर की जनता से रूबरू हुआ। मूलभूत समस्याओं से इतर नारायणपुर की सबसे प्रमुख समस्या रही शिक्षा व्यवस्था जिले में बच्चों की शिक्षा के क्या हाल है इसको पटल पर विपक्ष ने रखा वहीं सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को विपक्ष की बौखलाहट बताते हुए सिरे नकारा। साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बताया की हमारी सरकार बनने के बाद से अभी तक 11 नवोदय विद्यालय खोल जा चुके है वहीं लाइवलीहुड काॅलेज जैसे संस्थान क्षेत्र की शोभ बढ़ रहे है। शिक्षा के अलाव सड़क और स्वास्थ्य भी जिले की मुख्य समस्याएं रही इसी के साथ कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और गोरखधंधों को संरक्षण जैसे आरोप भी सत्ता पक्ष की शोभा बढ़ते रहे। हांलाकि कुछ मुद्दों पर सत्ता पक्ष ने जनता से सराहना भी हासिल की लेकिन ज्यादातर मामलों में जनता सत्ताधीन प्रतिनिधियों से उखड़ी-उखड़ी ही नजर आई। 

 
Flowers