#IBC24AgainstDrugs: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा के संदेहियों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे शिकायत, ट्वीट कर कही ये बात | #IBC24AgainstDrugs: Congress leader Subodh Haritwal to file a complaint against suspects of drugs and cricket speculation

#IBC24AgainstDrugs: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा के संदेहियों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे शिकायत, ट्वीट कर कही ये बात

#IBC24AgainstDrugs: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा के संदेहियों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे शिकायत, ट्वीट कर कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 6, 2020/8:09 am IST

रायपुर। IBC24 की मुहिम के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा हुआ है। मुहिम के बाद से हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम एक के बाद एक स्मगलरों के ठिकानों पर दबिश देकर रोजाना नया खुलासा कर रही है।

Read More News: MCI ने दी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी

नशे के खिलाफ IBC24 के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन के आलवा कांग्रेस भी अब एक्शन के मूड में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने आज ट्वीट कर नशे का धंधा करने वालों को सलाखों के पीछे डालने की बात कही है। वहीं नशे के खिलाफ इस लड़ाई में शहर के लोगों से सहयोग की अपील की है।

Read More News: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 15 महीने की बेटी के साथ आत्महत्या की

हरितवाल ने अपने ट्वीट में लिखा रायपुर में चल रहे ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा के संदेहियों के खिलाफ कल नामजद शिकायत दर्ज करवाऊंगा। इस दौरान आप लोगो के पास भी संदेहियों के नाम हो तो कृपया इनबॉक्स करे। बता दें कि सुबोध हरितवाल ने इससे पहले भी ड्रग्स स्मगलरों के खिलाफ बयान दिया था।

Read More News: सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी

कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करें। ट्वीट कर लिखा कि 4 दिन हो गए, कृपया रायपुर पुलिस ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करें। क्या सारे आरोपी भागने के बाद हम कार्रवाई करेंगे? पूरे शहर में रसूखदारों के नाम की खुली चर्चा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो लोग फरार हो चुके है और सबके नंबर भी बंद है। वहीं अब संदेहियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

Read More News: चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर