पुलवामा हमले से जुड़ा एक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी | In a suspected detention linked to the Pulwama attack, the inquiry continued

पुलवामा हमले से जुड़ा एक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलवामा हमले से जुड़ा एक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 2, 2019/7:18 am IST

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े एक संदिग्ध युवक रेहान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसे बिहार के बांका इलाके में बेलारी गांव से दबोचा है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की छापेमारी जारी है, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि संदिग्ध आतंकी संसद पर आतंकी हमले में भी शामिल था। इसके साथ उसके घर से 500 किलो आरडीएक्स भी बरामद किया गया है।

उधमपुर के माजल्टा के पास खाई में गिरी बस, 5 की मौत 38 घायल

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा हुआ है।खुफिया विभाग ने सभी डीएम, एसएसपी, रेलवे समेत अधीनस्थ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध आतंकी से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले की एक बस को टक्कर मार दी थी। इस हमले में हुए विस्फोट के दौरान 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए थे।