मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, जानिए प्रदेशभर की सीटों का हर अपडेट | Increase in 28 seats in BJP's 29 seats in Madhya Pradesh, know updates of seats across the state

मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, जानिए प्रदेशभर की सीटों का हर अपडेट

मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, जानिए प्रदेशभर की सीटों का हर अपडेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 23, 2019/5:31 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां सभी 29 सीटों में शुरूआती रुझान सामने आ चुके हैं। 29 सीटों में 28 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है वहीं 1 सीट छिंडवाड़ा से कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है।

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 10 हजार वोटों से आगे
मुरैना श्योपुर से नरेद्र सिंह तोमर 8 हजार से आगे
ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर 11800 वोट से आगे
राजगढ़ लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर 62926 मतों से आगे

सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक से 24401 वोट से आगे
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ से 6000 वोटों से आगे
गुना शिवपुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6993 से पीछे

खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा 5014 वोट से आगे
झाबुआ से बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर आगे
उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया आगे
सतना बीजेपी बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह 6000 वोट से आगे

इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 149796 वोट से आगे
उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया 116287 वोट से आगे
धार से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश गिरवाल 37929 वोट से आगे
देवास से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी 104836 वोट से आगे
रतलाम से बीजेपी प्रत्याशी जी एस डामोर 67682 वोट से आगे
मंदसौर बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 67125 वोट से आगे
खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान 83678 वोट से आगे
खरगोन से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल 87264 वोट से आगे

सागर से बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर सिंह 44765 सीट से आगे
रीवा से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा 4888 वोट से आगे

 

 
Flowers