तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 10 साल बाद आया ऐसा मौका | India defeated New Zealand in third ODI and wins series

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 10 साल बाद आया ऐसा मौका

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 10 साल बाद आया ऐसा मौका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 28, 2019/11:03 am IST

माउंट मोनगानुई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड की जमीन पर 10 साल बाद कोई सीरीज जीती है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया।

सोमवार के मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम को 243 रन पर ढेर कर दिया और फिर जीत के लिए जरूरी 244 रन का लक्ष्य 43 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंबाती रायुडू 40 और दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 62 और विराट कोहली ने 60 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। लेकिन मार्टिन गप्टिल-कॉलिन मुनरो की ओपनिंग जोड़ी फिर नाकाम रही। टेलर और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए हालांकि शतकीय साझेदारी खेली लेकिन न्यूजीलैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 49 ओवर में 243 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किसानों को सौंपे ऋण मुक्ति पत्र, सुनिए क्या कहा 

जवाब में भारतीय पारी की रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बढ़िया शुरुआत की। धवन 28 रन के निजी स्कोर पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। धवन की जगह कोहली ने ली। भारतीय टीम के 50 रन 11.4 ओवर में पूरे हुए। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था। 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर 132 रन था। टीम के 150 रन 27.4 ओवर में पूरे हुए। पारी के 29वें ओवर में स्पिनर मिचेल सेंटनर ने रोहित स्टंप करा दिया। रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद ही विराट कोहली भी निकोलस को कैच थमा बैठे। टीम इंडिया के 200 रन 36.4 ओवर में पूरे हुए। इसके बाद रायुडू-कार्तिक की जोड़ी ने तेजी से रन बनाए। रायुडू और कार्तिक ने 43 ओवर में जीत को जीत तक पहुंचा दिया। रायुडू 40 और कार्तिक  38 रन बनाकर नाबाद रहे।

 
Flowers