न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी | India vs New Zealand

न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी

न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 4, 2017/10:56 am IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज होगा। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. एक तरफ भारत सीरीज को सील करने की कोशिश करेगी, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी कमबैक करने की कोशिश करेगा। अगर न्यूजीलैंड टीम को सीरीज बराबरी पर लानी है तो उन्हें ऐसे 5 खिलाड़ियों का सामना करना होगा जो उनकी जीत में रोड़ा बन सकते हैं. आईए जानते है भारत के कौन है दमदार खिलाड़ी

शिखर धवन
टीम इंडिया धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज के पहले मैच में 80 रनों की पारी खेली। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया था। टी-20 करियर की बात करें तो इन्होंने 26 मैचों में 23.3 की औसत में 536 रन बनाए।

 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों फॉर्म में हैं. इसी वजह से भारत ओपनिंग काफी मजबूत है. अगर उनके टी 20 करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक 66 मैच खेलें जिसमें 31.32 ओसत में 1472 रन बनाए। न्यूजीलैंड के पहले टी 20 मैच में उन्होंने 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने भी अपनी गेंदबाजी से टीम में लगातार जगह बना ली है और पिछले टी 20 मैच में इन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। टी 20 करियर की बात करें तो 10 मैच खेलें जिसमें इन्होंने 17 विकेट हासिल कर लिए है, यह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते है.

साहित्य के क्षेत्र 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला कृष्णा सोबती को

जसप्रीत बुमराह
बुमराह भी चाहे सीरीज के पहले टी 20 में कुछ खास नहीं कर पाएं, लेकिन अगर उनके टी 20 करियर की बात करें तो 28 मैचों में इन्होंने 38 विकेट लिए।  सीरीज के पहले मैच में इन्होंने चार ओवर में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया था.

खिचड़ी पर बाबा रामदेव ने लगाया विशेष तड़का

 विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान का टी 20 करियर भी काफी शानदार है। उन्होंने अब तक 53 मैचों में 53.66 की औसत से 1878 रन बनाए और सीरीज के पहले टी 20 मैच में 26 रन बनाए जिसमें 3 छक्के जड़े।

 
Flowers