न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिली आसान जीत, सीरीज में 2-0 से आगे | India win easy against New Zealand in second ODI

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिली आसान जीत, सीरीज में 2-0 से आगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिली आसान जीत, सीरीज में 2-0 से आगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 26, 2019/10:07 am IST

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बे-ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत को रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

ओपनर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की मदद भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 324 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के घुटने टेकती नजर आई और 10 विकेट खोकर 234 रन ही बना पाई। दूसरे वनडे मैच में रोहित और धवन के बीच यह वनडे में 14वीं शतकीय साझेदारी थी। इन दोनों ने सचिन-सहवाग के 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रोहित ने 96 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 87 रन जबकि धवन ने 67 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।

कप्तान विराट कोहली ने 45 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 और अंबाती रायुडू ने 49 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 47 रनों की उम्दा पारी खेली। भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में 145.45 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन और केदार जाधव ने 10 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए। धोनी और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड डील केस, ईडी ने एक अन्य आरोपी गौतम खेतान को किया गिरफ्तार 

न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवरों में 61 रन देकर दो विकेट और लोकी फर्ग्युसन ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 81 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे। भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम दिखे। न्यूजीलैंड की ओर से डग ब्रेसवेल ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली, टॉम लाथम 34 और कप्तान केन विलियमसन 20 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और चहल भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक सफलता हाथ लगी। नेपियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। 

 

 
Flowers