डाक विभाग करेगा, 'छंटनी सहायक' के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन | Indian Postal Recruitment:

डाक विभाग करेगा, ‘छंटनी सहायक’ के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

डाक विभाग करेगा, 'छंटनी सहायक' के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:55 AM IST, Published Date : September 1, 2018/11:05 am IST

नई दिल्ली। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ‘छंटनी सहायक’ के पदों पर भर्ती करने वाला है। पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 4 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ‘छंटनी सहायक’ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा- जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सैलरी- 7वें सीपीसी सैलरी के अनुसार लेवल- 4 की सैलरी, 5,200 से 20,200 रुपये, 2,400 रुपये भत्ता दिया जाएगा।

प्रॉस्पेक्टस के लिए- आवेदन करने के लिए आपको  प्रॉस्पेक्टस खरीदाना होगा. ये आपको चयनित डाकघरों से 100 रुपये में मिल जाएगा। जिसमें आवेदन फॉर्म, योग्यता, भर्ती की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी दी गई है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल सर्कल, योगयोग भवन, कोलकाता -700012 के पते पर केवर स्पीड पोस्ट से किया गया आवेदन स्वीकार किया जाएगा। कूरियर से या व्यक्तिगत रूप से भेजे गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers