व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स, ग्लासेस एंड टेंट और ASA विज्ञापन पर IT रेड, अब तक 1 करोड़ कैश जब्त, जारी रहेगी कार्रवाई | IT Red on Pervasive Enterprises, Vision Force, Glasses and Tents and ASA Advertisement

व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स, ग्लासेस एंड टेंट और ASA विज्ञापन पर IT रेड, अब तक 1 करोड़ कैश जब्त, जारी रहेगी कार्रवाई

व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स, ग्लासेस एंड टेंट और ASA विज्ञापन पर IT रेड, अब तक 1 करोड़ कैश जब्त, जारी रहेगी कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 7, 2020/3:43 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टेंट और विज्ञापन से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 12 तक चलेगी प्रक्रिया

भोपाल की तीन और छत्तीसगढ़ की एक कंपनी पर पर आईटी की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। IT ने 4 फर्म के 24 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। 4 फर्म से करीब 1 करोड़ कैश जब्त किया गया है। 

पढ़ें- बोरवेल में फंसे प्रह्लाद का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, क…

कार्रवाई अगले 1 से 2 दिनों तक जारी रह सकती है।

पढ़ें- SBI के तत्कालीन AGM पर CBI ने दर्ज किया मामला, अवैध तरीके से करोड़ो…

आयकर विभाग की कार्रवाई भोपाल में व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स और ग्लासेस एंड टेंट पर चल रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के ASA विज्ञापन एजेंस पर हुई है। 

पढ़ें- बोरवेल में फंसे प्रह्लाद का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, किसी भी वक्त बच्चे को निकाला जा सकता है बाहर, प…

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम ये कार्रवाई कर रही है। आईटी के 30 से ज्यादा अफसर इस कार्रवाई में जुटे हैं। 

 

 
Flowers