JCCJ के विधायक धर्मजीत सिंह का बयान, कांग्रेस के मायाजाल में न फंसे विधायक..कहीं के नहीं रहेंगे | JCCJ MLA Dharamjit Singh's statement, MLAs not trapped in the Congress's politics

JCCJ के विधायक धर्मजीत सिंह का बयान, कांग्रेस के मायाजाल में न फंसे विधायक..कहीं के नहीं रहेंगे

JCCJ के विधायक धर्मजीत सिंह का बयान, कांग्रेस के मायाजाल में न फंसे विधायक..कहीं के नहीं रहेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 18, 2020/5:45 pm IST

रायपुर। JCCJ के विधायक धर्मजीत सिंह ने बयान जारी करके कहा है कि वे बीजेपी और कांग्रेस में नहीं जाएंगे, वे जनता कांग्रेस में ही रहेंगे। धर्मजीत सिंह ने आज JCCJ की बैठक में कहा कि विधायक कांग्रेस के मायाजाल में न फंसे, वरना वे कहीं के नहीं रहेंगे, साथ आएं हम मिलकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:घरेलू विवाद में बेटे ने मां को जिंदा जलाया, वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार

बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद आज पहली बार कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में रेणू जोगी का जनता कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें ​कि जेसीसीजे के दो विधायकों ने बागी तेवर अख्तियार कर रखा है, विधायक देवव्रत सिंह एवं प्रमोद शर्मा पार्टी के बगावत कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट का किया लोकार्प…

 
Flowers