जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन ने धर्मजीत सिंह को बनाया विधायक दल का नेता,रेणु बनी उपनेता | Jogi Congress and BSP combine have made Dharmjit Singh the leader of the delegation

जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन ने धर्मजीत सिंह को बनाया विधायक दल का नेता,रेणु बनी उपनेता

जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन ने धर्मजीत सिंह को बनाया विधायक दल का नेता,रेणु बनी उपनेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : December 30, 2018/7:05 am IST

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने विधायक दल के नेता के रूप में विधायक धर्मजीत सिंह और उपनेता डॉ. रेणु जोगी को नियुक्त किया है।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में जेसीसी-जे और बसपा गठबंधन ने कुल 7 सीटें जीती है। जिसके चलते शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है। साथ ही कोटा से अपनी जीत दर्ज करवाने वाली रेणु जोगी को विधायक दल का उप नेता बनाया गया है। इस संबंध में जेसीसी-जे के अध्यक्ष अजित जोगी जी ने विधानसभा सचिवालय में इसकी लिखित जानकारी भेज दी है। ज्ञात हो कि 4 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में नये विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी, वहीं राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।