किसान हितैषी बिल से डरे हैं कांग्रेस और अन्य दल, इसलिए कर रहे भड़काने का काम- कमल पटेल | Kamal Patel's statement on farmers bill

किसान हितैषी बिल से डरे हैं कांग्रेस और अन्य दल, इसलिए कर रहे भड़काने का काम- कमल पटेल

किसान हितैषी बिल से डरे हैं कांग्रेस और अन्य दल, इसलिए कर रहे भड़काने का काम- कमल पटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 4, 2020/8:29 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। IBC24 से खास बातचीत के दौरान कमल पटेल ने बताया कि बिल लेकर किसानों को भड़काया जा रहा है।

पढ़ें- जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में 4 और बच्चों की म…

कृषि मंत्री के मुताबिक कांग्रेस और अन्य दलों को लगता है कि इस बिल से उनकी सियासी जमीन खिसक जाएगी। इसलिए किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं। 

पढ़ें- बिजली बिल हाफ से अब तक 38.42 लाख उपभोक्ताओं की जेब …

कमल पटेल ने इस बिल को अब तक के इतिहास में किसानों के लिए सबसे हितैषी बिल बताया है। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के आढ़तियों ने किसानों को आंदोलन के लिए उकसाया है। खुद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें- रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर बैठकों का दौर जारी,…

मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसे बिल आए हैं, जो किसान हितेषी हैं। चर्चा के दौरान कमल पटेल ने कहा कि ‘हां में भी चाहता हूं, किसानों की एमएसपी निर्धारित हो। इससे कम कोई खरीदे तो कार्रवाई हो’