बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के सांठगांठ का दावा कर कंगना रनौत ने कहा, 'मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर..नहीं चाहिए इनकी सुरक्षा' | Kangana Ranaut said, 'Mumbai police should be more afraid of movie mafia

बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के सांठगांठ का दावा कर कंगना रनौत ने कहा, ‘मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर..नहीं चाहिए इनकी सुरक्षा’

बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के सांठगांठ का दावा कर कंगना रनौत ने कहा, 'मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर..नहीं चाहिए इनकी सुरक्षा'

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 06:24 AM IST, Published Date : December 4, 2022/6:24 am IST

मुंबई। बॉलीवुड-ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई खुलासे करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। दर असल कंगना ने कहा था कि उन्हें कई नाम पता है जिनका ड्रग्स कनेक्शन है। इस बयान के बाद बीजेपी के नेता राम कदम ने कंगना रनौत के लिए सुरक्षा की मांग की थी। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें:सुशांत केस में हर रोज नए खुलासे! सुशांत की बहन नीतू और मैनेजर श्रुति मोदी के …

बीजेपी नेता राम कदम ने महाराष्ट्र की सरकार से ये मांग की थी कि कंगना को सुरक्षा दी जाए, उन्होंने कहा था, “सौ घंटे और चार दिन से ज्यादा हो गए हैं कंगना रनौत बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए तैयार है लेकिन उन्हें सुरक्षा की जरूरत है, दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक कोई सुरक्षा नहीं दी है।”

ये भी पढ़ें: कोरोना को मात देकर एक्ट्रेस जेनेलिया ने किया भावुक पोस्ट, बोलीं- मु…

इसको रिट्वीट करते हुए कंगना ने कहा, “सर आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, मुझे मुंबई में मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर है। मैं हिमाचल प्रदेश सरकार या सीधे केंद्र से सुरक्षा चाहूंगी, कृपया मुंबई पुलिस नहीं।”

ये भी पढ़ें: ‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बोसमैन का निधन, पिछले 4 साल से जूझ रहे थ…

इसके बाद राम कदम ने अभिनेत्री के ट्वीट का जवाब दिया, उन्होंने कहा, “आपके हिम्मत को सलाम। विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस बहुत ही कुशल है लेकिन यह महाराष्ट्र सरकार का रुखापन है जो उनकी छवि को प्रभावित कर रही है। इस सरकार के स्वार्थ ने मुंबई पुलिस के गौरवशाली अतीत को खत्म कर दिया है।”