एमपी बोर्ड 10वीं में भोपाल से टॉपर बनी कर्णिका मिश्रा, मं​त्री सारंग ने की मुलाकात, ट्यूशन फीस का खर्चा उठाने की घोषणा | Karnika Mishra, MP topped by MP Board 10th topped by Bhopal, Mantri Sarang announced to raise tuition fees

एमपी बोर्ड 10वीं में भोपाल से टॉपर बनी कर्णिका मिश्रा, मं​त्री सारंग ने की मुलाकात, ट्यूशन फीस का खर्चा उठाने की घोषणा

एमपी बोर्ड 10वीं में भोपाल से टॉपर बनी कर्णिका मिश्रा, मं​त्री सारंग ने की मुलाकात, ट्यूशन फीस का खर्चा उठाने की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 4, 2020/9:32 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं, भोपाल से टॉपर बनी कर्णिका मिश्रा को बधाई देने मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे, मंत्री सारंग ने कर्णिका का मुंह मीठा कराया और उन्होने घोषणा की कि आने वाले 2 साल तक कर्णिका को ट्यूशन फीस का खर्चा वे खुद उठायेंगे।

ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड ​रिजल्ट जारी, एक साथ 15 छात्रों ने किया टॉप, 300 में से …

बता दें कि कर्णिका मिश्रा को 300 में से 300 नंबर मिले हैं, वे प्रदेश के 15 टॉपर में शामिल हैं। जिन्होने 10 वीं में पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश में 15 छात्रों ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भाभी की कोरोना से मौत, 4 दिन पहले …

 
Flowers