खुड़मुड़ा मर्डर केस, सीएम बघेल ने परिजनों को बंधाया ढांढस, 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, आरोपी का एक और स्केच जारी | Khurmuda murder case, CM Baghel tied the knot with family members

खुड़मुड़ा मर्डर केस, सीएम बघेल ने परिजनों को बंधाया ढांढस, 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, आरोपी का एक और स्केच जारी

खुड़मुड़ा मर्डर केस, सीएम बघेल ने परिजनों को बंधाया ढांढस, 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, आरोपी का एक और स्केच जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 25, 2020/9:36 am IST

रायपुर। दुर्ग जिले के ग्राम खुड़मुड़ा, पाटन ब्लॉक में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुड़मुड़ा गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल जाएंगे बैरन बाजार चर्च, क्रिसमस की देंगे शुभकामनाएं, …

मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में स्वर्गीय बालाराम सोनकर के परिवार के बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। चार बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट की जाएगी। बच्चों के लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।

पढ़ें- तीजन बाई की जीवनी पर बॉलीवुड में बनने जा रही फिल्म, छत्तीसगढ़ी सीखन…

मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सेंट पॉल केथेड्रल पहुंचकर मसीही समाज सहित प्रदेशवासियो…

पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा तथा दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उन्हें विस्तार से जांच की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एएसपी रोहित झा और सु प्रज्ञा मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा भी उपस्थित थे।