पतंजलि का किम्भो एप, 27 अगस्त को होगा लॉन्च | Kimbho App:

पतंजलि का किम्भो एप, 27 अगस्त को होगा लॉन्च

पतंजलि का किम्भो एप, 27 अगस्त को होगा लॉन्च

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:41 PM IST, Published Date : August 16, 2018/10:53 am IST

नई दिल्ली। पतंजलि का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एप किम्भो 27 अगस्त को लॉन्च कर दिया जाएगा। पतंजलि के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ गड़बड़ियां थी जिसे दूर कर लिया गया है। अब इसमें कोई भी सिक्योरिटी या प्राइवेसी की दिक्कत नहीं होगी।

व्हाट्सएप के जवाब में किम्भो एप को उतारा गया था और कुछ घंटे में ही इस एप को गूगल के प्ले स्टोर से हटा दिया गया। एप को लेकर कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने दावा किया कि इसमें यूजर्स के डेटा की सिक्योरिटी को लेकर कई बड़ी गड़बड़ियां है और डेटा में आसानी से सेंध लगाई जा सकती है। लेकिन अब ये सारा मामला सुलझ चुका है और किम्भो एप पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार हो चुका है।

फ्रेंच सेक्योरिटी रिसर्चर एलिओट एल्डरसन ने स्वामी रामदेव के इस एप में यूजर के डेटा सेक्योरिटी को लेकर बड़ी चिंता जताई थी। व्हाट्सएप को देश में टक्कर देने के दावे के साथ उतारे गए किम्भो एप को रिसर्चर ने ‘सेक्योरिटी डिजास्टर’ बताया। किंभो एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है What’s New या How are you।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers