छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का अंतिम दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि | Last day of Chhattisgarh rajyautsav, President Ramnath Kovind will be the chief guest

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का अंतिम दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का अंतिम दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 5, 2017/6:21 am IST

 

पिछले 5 दिनों से अपनी स्थापना का पर्व मना रहे छत्तीसगढ़ के लिए राज्योत्सव का अंतिम दिन और भी रंगारंग होने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आतिथ्य के साथ एयर शो भी देखने को मिलने वाला है।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अंतिम दिन एयर शो का मजा लेंगे लोग

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है। अपने दो दिनी प्रवास के पहले दिन वे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का हिस्सा बनेंगे और दूसरे दिन सोमवार को समाज सुधारक संत घासीदास जी की जन्मभूमि गिरौदपुरी पहुंचेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में खेत-खलिहान का अहसास, गुजराती कला-संस्कृति भी बड़ा आकर्षण

तय समय के मुताबिक शाम करीब साढे 5 बजे राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के ठीक पहले लगभग साढे 4 बजे एयर फोर्स के हेलीकाप्टर समारोह में अपने करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करने वाले है। छत्तीसगढ़ की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा जब एयर फोर्स के हेलीकाप्टर यहां एयर शो करेंगे। 

 
Flowers