मध्यप्रदेश दौरे पर नर्वे के राजदूत, इंवेस्टमेंट से पहले आर्थिक हालातों का कर रहे विश्लेषण | Madhya Pradesh tour of norway ambassador

मध्यप्रदेश दौरे पर नर्वे के राजदूत, इंवेस्टमेंट से पहले आर्थिक हालातों का कर रहे विश्लेषण

मध्यप्रदेश दौरे पर नर्वे के राजदूत, इंवेस्टमेंट से पहले आर्थिक हालातों का कर रहे विश्लेषण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 10, 2017/8:44 am IST

नार्वे के राजदूत नील्स रेगनेर केम्सवेग आज बीजेपी दफ्तर पहुंचे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में नार्वे के राजदूत नील्स रेगनेर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से मुलाकात की, राजदूत नील्स रेगनेर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात के दौरान भोपाल सासंद आलोक संजर समेत कई नेता भी मौजूद थे।

दिव्यांग ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, ‘मजदूरी नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु ही दे दीजिए’

नार्वे राजदूत ने मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश की आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों की जानकारी ली, मुलाकात के दौरान नार्वे राजदूत ने मध्यप्रदेश में इंवेस्टमेंट को लेकर भी चर्चा की। नार्वे-मध्यप्रदेश में आईटी सेक्टर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा विद्दुत प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है। बीजेपी नेता राहुल कोठारी के मुताबिक करीब आधे घंटे की मुलाकात काफी अच्छी रही, आपको बता दें की नार्वे के राजदूत कल से मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।

नंदकुमार सिंह चौहान ने अभिनेता प्रकाश राज को फर्जी अक्लबर क्यों बताया ?

 
Flowers