दिल्ली में धुंध से कई उड़ान प्रभावित, ट्रेनें भी हुईं लेट | Many flights affected by fog in Delhi

दिल्ली में धुंध से कई उड़ान प्रभावित, ट्रेनें भी हुईं लेट

दिल्ली में धुंध से कई उड़ान प्रभावित, ट्रेनें भी हुईं लेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 8, 2017/5:23 am IST

दिल्ली में धुंध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कई फ्लाइट्स में घंटों देरी भी हुई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.  

ये भी पढ़ें- ज़हरीली धुंध में कैद हुआ दिल्ली, हवाओं में घुल गई ज़हर

 

 

 

इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह काफी धुंध था. सुबह 6 बजे विजिबिलिटी 200 मीटर तक पहुंच गई थी। जिसके चलते फ्लाइट संचालन में काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें- नोटबंदी से ठप पड़ा देह व्यापार का कारोबार – रविशंकर प्रसाद

एयरपोर्ट पर सुबह 5.30 बजे दृश्यता का स्तर 400 मीटर था, लेकिन दिन चढ़ते ही स्मॉग गहराने पर दृश्यता 200 मीटर पर पहुंच गई थी। इस वजह से एक रनवे को सुबह 6.30 बजे से सात बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया। 

 

 

 

इस दौरान एक मात्र रनवे 28/10 से उड़ानों का संचालन किया गया। स्मॉग के कारण करीब छह घंटे तक तकनीक द्वारा उड़ानों का संचालन हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सुबह की फ्लाइट पर असर पड़ने से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। ॉ

ये भी पढ़ें- नोटबंदी ने रायपुर को हंसाया कम ,रुलाया ज्यादा

सुबह 11 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होना शुरू हुआ। रनवे पर 11.30 बजे दृश्यता का स्तर 800 मीटर तक पहुंच गई, जिसके बाद सामान्य संचालन शुरू किया गया। चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, देहरादून, श्रीनगर और अमृतसर जाने और आने वाली उड़ानें ज्यादा प्रभावित हुई। दुबई, काबुल और काठमांडू के लिए संचालित उड़ानों पर भी असर पड़ा। 

 

धुंध का ट्रेनों पर भी असर –

 

दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच चल रहे रेलवे ट्रेकों की मुरम्मत के कारण दिल्ली-चंडीगढ़ आने वाली गाड़ी-12006 शताब्दी एक्सप्रैस निर्धारित समय से 2.30 घंटे लेट पंहुची।

गाड़ी संख्या 12057 जनशताब्दी 2 घंटे लेट रेलवे स्टेशन पंहुची। जबकि कालका-श्री वैष्णो देवी एक्सप्रैस भी 1 घंटा लेट रही।

दिल्ली अंबाला ट्रैक पर मंगलवार सुबह धुंध छाई रही। धुंध से 11078 डाउन झेलम एक्सप्रेस 4 घंटे, 12446 डाउन संपर्क क्रांति 5 घंटे, 12058 डाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा, 14732 डाउन बठिंडा एक्सप्रेस 9 घंटे, 12716 डाउन सचखंड एक्सप्रेस 1:30 घंटे व 12460 डाउन सुपर एक्सप्रेस 2:30 घंटे विलंब से आने की सूचना यात्रियों को दी गई। 

अप लाइन पर 12311 अप कालका शताब्दी एक्सप्रेस 9 घंटे, 14217 अप ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे, 12019 अप मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे 25 मिनट, 12497 अप शान ए पंजाब एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 22429 पठानकोट एक्सप्रेस 2 घंटे, 180101 अप मूरी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12011 अप कालका शताब्दी 2:30 घंटे, 14673 अप शहीद एक्सप्रेस 6 घंटे तथा 12459 अप सुपर एक्सप्रेस 5 घंटे देरी चली।

अमृतसर से अंबाला, पानीपत, दिल्ली व वाया गोरखपुर होकर कटिहार तक जाने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को रद कर दिए जाने से 100 से अधिक यात्रियो ने वेटिंग आरक्षित टिकट लौटा दिए।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers