मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 20 नवंबर को "यूनिफाइड कमांड" की बैठक | Meeting of unified command formed against Naxalism

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 20 नवंबर को “यूनिफाइड कमांड” की बैठक

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 20 नवंबर को "यूनिफाइड कमांड" की बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 19, 2017/11:20 am IST

नक्सलवाद के खिलाफ गठित यूनिफाइड कमांड की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 20 नवंबर को बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगी, सुबह विशेष हेलीकॉप्टर से मुख्य सचिव के साथ डीजीपी एवं वन विभाग के भी अधिकारी बस्तर के सभी अधिकारियों की बैठक लेने जगदलपुर पहुंचेंगे, इस बैठक में प्रमुख मुद्दा नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्य एवं सड़कों के निर्माण पर आधारित माना जा रहा है।

बीजापुर में मिले पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भरे नक्सली पर्चे

गौरतलब है, कि सिलसिलेवार वन क्षेत्रों में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें भी सामने आ रही है, ठेकेदारों को सड़कों का काम दिया गया है, वे वन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं, इन सारे मसले को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है, पर प्रमुख रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन और साथ ही साथ समानांतर विकास की योजनाओं को गति देने इस बैठक को रखा गया है।

दोरनापाल में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

बैठक में बस्तर के 7 जिलों के एसपी, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर भी शामिल होंगे, इस महत्वपूर्ण बैठक को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम भी जगदलपुर में किए गए हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers