2 जनवरी को CG के 7 जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की राजधानी में ड्राई-रन के दिए निर्देश | Mockdrill of Kovid-19 vaccination in 7 districts of CG on 2 January

2 जनवरी को CG के 7 जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की राजधानी में ड्राई-रन के दिए निर्देश

2 जनवरी को CG के 7 जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की राजधानी में ड्राई-रन के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : December 31, 2020/2:19 pm IST

रायपुरः कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने प्रदेश के सात जिलों में 2 जनवरी को मॉकड्रिल किया जाएगा। ये मॉकड्रिल रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में किये जाएंगे। चार राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के सफल ट्रायल के बाद केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों की राजधानी में इसके ड्राई-रन के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए रायपुर जिले के साथ ही छह और जिलों में इसका मॉकड्रिल कर रही है जिनमें दूरस्थ अंचल के भी कुछ जिले शामिल हैं।

Read More: नाइट कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर एकत्र नहीं हो सकते लोग, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मॉकड्रिल वाले सभी सातों जिलों में इसके लिए प्रभारी बनाए गए अपर कलेक्टरों और डिप्टी कलेक्टरों से विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पूर्व में 4 जनवरी को निर्धारित मॉकड्रिल की तिथि में बदलाव करते हुए अब इसे 2 जनवरी को किया जाएगा। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन में रखने की तैयारियों को परखना है। वैक्सीनेशन के दौरान को-विन एप में एंट्री से लेकर वैक्सीन लगाने तक कितना समय लगता है, यह भी देखा जाएगा। पूरी मशीनरी की तैयारियों को भी परखा जाएगा।

Read More: सड़कों का नाम मुस्लिमों के नाम पर रखे जाने को लेकर भाजपा सांसद ने जताई आपत्ति, कहा- गैर मुस्लिम नामों पर करें विचार

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर लगातार वर्चुवल कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है। प्रथम चरण में हेल्थकेयर में लगे दो लाख 34 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25 लोगों पर मॉकड्रिल किया जाएगा।

Read More नए साल में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को नए एयरलाइंस की सौगात, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी फ्लाइट