मंकी कैप वाले चोरो ने की पौने छह लाख की लूट | Monkey-capped thieves looted six million rupees

मंकी कैप वाले चोरो ने की पौने छह लाख की लूट

मंकी कैप वाले चोरो ने की पौने छह लाख की लूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : December 11, 2017/6:31 am IST

आरंग में रविवार सुबह सुबह पेट्रोल पंप में लुटेरों ने पौने छह लाख की लूट की बताया जा रहा है कि  मंकी कैप लगाकर पहुंचे हथियारों से लैस चार नकाबपोशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर आलमारी से रकम निकाली और कार में पटेवा की तरफ फरार हो गए. वारदात के बाद कर्मचारियों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया. पुलिस के अनुसार आरंग से 3 किमी दूर रश्मि पेट्रोल पंप में सुबह 4.45 बजे सफेद कार में कुछ लोग पहुंचे. कार से एक व्यक्ति उतरा और कर्मचारी को पेट्रोल डालने कहा. कर्मचारी ऑफिस का ताला खोल बाहर निकले. इस बीच मंकी कैप पहने हुए दूसरा व्यक्ति उतरा और कट्‌टा तानते हुए पंप के ऑफिस में घुस गया. उसने काउंटर पर बैठे कर्मचारी से चाबी मांगी. चाबी देने में आना-कानी करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस पर डर कर कर्मचारी ने चाबी दे दी. उन्होंने आलमारी से रकम निकाली और कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर फरार हो गए.

ये भी पढ़े –226 पंच मारकर रायपुर के अंकित ने किया रिकॉर्ड दर्ज बेयर नेकल बाक्सिंग में

पुलिस को दिए बयान में कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों से चाबी मांगने के दौरान आरोपी भोजपुरी में बात कर रहे थे. एक आरोपी पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा हो गया था और राहगीरों पर नजर रख रहा था. घटना की सूचना मिलने पर आरंग पुलिस के अलावा रायपुर से एएसपी सिटी विजय अग्रवाल, क्राइम ब्रांच डीएसपी सत्येन्द्र पाण्डे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही रायपुर के अलावा महासमुंद पुलिस ने भी नाकेबंदी कर जांच शुरू की. अब तक लुटेरों के कोई  सुराग नहीं मिला पाए है.पुलिस अधिकारी ने। बताया कि पेट्रोल पंप में छह कैमरे लगे हैं, लेकिन सभी कैमरे खराब हैं. इसके कारण आरोपियों का कोई फुटेज हासिल नहीं हो सका. फिलहाल कर्मचारियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.महासमुंद व रायपुर में अलर्ट जारी कर आरोपियों की तलाश करने नाकेबंदी की गई है. आरंग पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व महासमुंद पुलिस भी जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.  

 

 

 
Flowers