कांग्रेस ने शिवराज पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट | MP Assembly Election 2019 :

कांग्रेस ने शिवराज पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

कांग्रेस ने शिवराज पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 23, 2018/12:46 pm IST

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शिकायत चुनाव आयोग से की हैकांग्रेस का आरोप है कि सीएम ने आचार संहिता का उल्लघन किया हैआदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान साधु-संत समागम में शामिल हुए। आरोप है कि समागम में सीएम ने अपनी योजनाओं का बखान भी किया

कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया के मुताबिक आचार संहिता में स्पष्ट है कि किसी भी धार्मिक मंच का इस्तेमाल फायदे के लिए नहीं किया जा सकताइसलिए चुनाव आयोग मामले को संज्ञान में ले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई करेवहीं कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने भोपाल कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की है

यह भी पढ़ें : सबरीमाला विवाद पर बोली स्मृति,आपको पूजा करने का अधिकार है ,अपवित्र करने का नहीं 

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई हैं।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers