आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ सांसद की चेतावनी, माफी मांगे नहीं तो करूंगा मानहानि का केस | MP's warning mahasamund chunni lal sahu, against objectionable post, said - If you do not apologize, I will defamation case

आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ सांसद की चेतावनी, माफी मांगे नहीं तो करूंगा मानहानि का केस

आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ सांसद की चेतावनी, माफी मांगे नहीं तो करूंगा मानहानि का केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 1, 2019/4:17 am IST

राजिम। सोशल मीडिया में अपने विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने पोस्ट करने वाले को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की चेतावनी दी है।

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां और 2 युवक धरे गए.. देखिए

माफी नहीं मांगने पर मानहानि का केस करने का दावा किया है। सांसद ने इस आपत्तिजनक को समूचे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का अपमान बताया है।

पढ़ें-दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा का आज शपथग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदा..

गौरतलब है जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने ये आपत्तिजनक पोस्ट किया है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजिम थाने में रूपेश साहू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत भी की है।

पढ़ें- कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद हरकत में पुलिस, सभी प्राइवेट गन..

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा

 
Flowers