महिला ने रोकी नंदकुमार की किसान संदेश यात्रा | Nandkumar's Kisan Message visit by Roki Nandkumar, Nandkumar rebuked TI

महिला ने रोकी नंदकुमार की किसान संदेश यात्रा

महिला ने रोकी नंदकुमार की किसान संदेश यात्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 3, 2017/4:11 pm IST

 

किसान संदेश यात्रा में शिरकत करने पहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान को उस वक्त गुस्सा आ गया जब सीतामऊ के ग्राम तितरौद से किसान संदेश यात्रा को सम्बोधित कर आगे के दौरे के लिए निकल रहे थे । इसी दौरान एक महिला अपनी बेटी के साथ नंदकुमार सिंह चैहान की गाड़ी के आगे आकर बैठ गई । काफी समझाइश के बाद भी जब महिला गाड़ी के आगे से नही हटी तो नंदकुमार सिंह चैहान खुद गाड़ी से उतरे और महिला की शिकायत सुनी । पीडित महिला ने सबके सामने नंदकुमार सिंह को खूब खरीखोटी सुनाते हुए सीतामऊ टीआई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया ।

महिला का आरोप था कि उसके परिजन उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते है । कई बार मारपीट की शिकायत लेकर दोनों माँ बेटी थाने पहुची लेकिन थानेदार साहब ने कभी शिकायत नही सुनी और हमेशा थाने से भगा दिया । परिजनों से उसे जान का खतरा है बावजूद उसके टीआई साहब नही सुनवाई नही कर रहे है । जबकि सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने का दावा करती है । मामले में गुस्साए प्रदेशाध्यक्ष ने टीआई को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाते हुए महिला की शिकायत सुनने और कारवाई करने की बात कही तब जाकर महिला नंदकुमार सिंह चैहान के गाड़ी के आगे से हटी और आगे की किसान सन्देश यात्रा शुरू हो पाई ।

 

 

 
Flowers